Wednesday, July 21, 2010
Litigation
एक बार मैं बीकानेर से बाहर अपने परिचित वकील से मिलने गया। काफी युवा लेकिन होशियार हैं। उनके यहाँ एक फोटो लगी थी जिसमे एक गाय न्यायालय में खड़ी है। इसे मुकदमा कहा गया है.आगे पीछे वादी, प्रतिवादी सींग पूँछ खेंच रहे है । सामने जज साहब देख रहे है। वकील शाब गाय का दूध निकल रहें है। चित्र बड़ा सन्देश देने वाला है। "जब तक मुकदमे की गाय कोर्ट मई खड़ी रहेगी दूध असली मालिक को नहीं मिलेगा."यह मुकदमेबाजी का परिणाम है।
Subscribe to:
Posts (Atom)